Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


राष्ट्रीय संगोष्ठी

27/10/2023 08:05:48





आशा पारस फॉर पीस एण्ड हारमानी फाउंडेशन द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2023 को प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर संस्था द्वारा विविन्न आयोजन किए गए एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी : हमारा समाज, आहार- विचार और व्यवहार का आयोजन किया गया जिसमे देश के अलग अलग स्थानों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। जिसमे प्राध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया एवं अलग अलग शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े प्रतिनिनधियों के साथ छात्र छात्राओं ने भी प्रतिभागिता की। प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर विविध आयोजनों में निम्नप्रकार हैं - • राष्ट्रीय संगोष्ठी : हमारा समाज, आहार- विचार और व्यवहार • रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड स्टैटिकल एनालिसिस • श्रीमद् भगवद गीता ज्ञान प्रसार प्रशिक्षण • शास्त्रीय प्राणायाम एवं ध्यान प्रशिक्षण • लोकार्पण – पारस संवाद (अर्द्धवार्षिक समाचार पत्रिका) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. वी के मल्होत्रा, चेयरमैन, एमपी स्टेट फूड कार्पोरेसन,मध्य प्रदेश कि उपस्थिति रही । कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. मार्कन्डेय राय, अध्यक्ष वेद फाउंडेशन, भारत। अध्यक्षता प्रो.आई एस चौहान, पूर्व राजदूत, फिजी एवं पूर्व कुलपति, बरकतुल्लाह विश्‍वविद्यालय भोपाल द्वारा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. राजकुमार आचार्य, कुलपति, अवधेश प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय, रीवा, मध्य प्रदेश। विशिष्ठ अतिथि प्रो. जी एस पाराशर, पूर्व प्रति कुलपति, आर टी एम विश्‍वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र एवं प्रो. सुरेन्द्र पाठक, सलाह्कार, ग्लोबल पीस फाउंडेशन, इंडिया, नई दिल्ली उपस्थित रहे । अध्यक्षता प्रो. आई एस चौहान, पूर्व राजदूत, फिजी, पूर्व कुलपति, बरकतुल्लाह विश्‍वविद्यालय भोपाल के द्वारा की गई । स्वागत वक्तव्य प्रो. आशा शुक्ला, पूर्व कुलपति, ब्राउस, सदस्य, राष्ट्रीय अनुसंधान टोली, भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा प्रदत्त किया। प्रस्तावना वक्तव्य. पी एन मिश्रा, पूर्व विभागाध्यक्ष, देवी अहिल्या विश्‍वविद्यालय, इंदौर, मध्य प्रदेश द्वारा प्रस्तुत की गई एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आर के शुक्ला, पूर्व विभागाध्यक्ष, पं. सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, एनसीईआरटी, भोपाल द्वारा प्रदत्त किया गया ।