Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


राष्ट्रीय संगोष्ठी : “आदिवासी समाज को मुख्य धारा में लाने के प्रयास”

10/08/2024 23:40:34





दिनांक 9 अगस्त 2024 । आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत एवं वेद फाउंडेशन, भारत द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी : “आदिवासी समाज को मुख्य धारा में लाने के प्रयास” विषय पर प्रो. आशा शुक्ला, पूर्व कुलपति, ब्राउस एवं प्रबंध निदेशक आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रमेश मकवाना, विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, सरदार पटेल विश्वविद्यालय, गुजरात, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. लक्ष्मीनारायण पयोधि, लेखक एवं आदिवासी संस्कृति के विद्वान, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा उद्बोधन प्रदान किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. कन्हैया त्रिपाठी, चेयर प्रोफेसर, डॉ. अंबेडकर चेयर, केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, भटिंडा एवं डॉ. सीमा अलावा, अतिरिक्त उपायुक्त, मध्य प्रदेश पुलिस, इंदौर द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए वक्तव्य दिया। स्वागत एवं प्रस्तावना वक्तव्य डॉ. रामशंकर, प्रधान संपादक, द एशियन थिंकर, सहायक प्राध्यापक, आई.आई.एम.टी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा द्वारा प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन लव चावड़ीकर, कार्यकारी प्रबंधक, आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा प्रदत्त किया । संगोष्ठी में शिक्षाविदों, शोधार्थीयों, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की।