Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


राष्ट्रीय संगोष्ठी

14/09/2024 09:20:04





हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर आज आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत एवं तेलंगाना महिला विश्वविद्यालय, तेलंगाना, मध्य प्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, भोपाल एवं वेद फाउंडेशन, भारत के अकादमिक सहयोग से राष्ट्रीय संगोष्ठी “संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी : हिन्दी संस्थाओं की भूमिका” का उद्घाटन हुआ। यह संगोष्ठी 14 से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित होगी। - उद्घाटन सत्र में - मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आनंद वर्धन शर्मा, पूर्व प्रतिकुलगुरु, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा एवं मुख्य वक्ता के रूप में - प्रो. विनोद कुमार मिश्र, पूर्व महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस उपस्थित हुए। अध्यक्षता प्रो. आशा शुक्ला पूर्व कुलगुरु एवं प्रबंध निदेशक, आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा की गई । - तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. सुरेन्द्र कुमार पाठक, सलाहकार, ग्लोबल पीस फाउंडेशन, भारत एवं विषय वक्ता के रूप में प्रो. शशिकला त्रिपाठी, वरिष्ठ आलोचक, कवि- कहानीकार एवं शिक्षाविद, वाराणसी रहे। अध्यक्षता कुसुम त्रिपाठी, हिन्दी की सुप्रसिद्ध लेखिका, नारीवादी चिंतक एवं लेखक, महाराष्ट्र द्वारा की गई । इस सत्र में शोधार्थीयों द्वारा अपने शोध पत्र का वाचन किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रस्तावना वक्तव्य डॉ. राजश्री मोर, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, तेलंगाना महिला विश्वविद्यालय, तेलंगाना द्वारा प्रदत्त किया गया। दोनों सत्रों का संचालन क्रमशः डॉ. मनोज कुमार गुप्ता एवं डॉ. माया दुवे द्वारा किया गया। संस्था परिचय एवं स्वागत वक्तव्य फाउंडेशन के कार्यकारी प्रबंधक लव चावड़ीकर द्वारा प्रदत्त किया गया ।