Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


विमर्श - संवाद

21/10/2024 02:22:11





दिनांक 05-10-2024, को नरसिंगढ़ के ग्राम श्यामपुरा में आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ प्रसार गतिविधि के अंतर्गत सामूहिक संवाद- विमर्श किया गया जिसका विषय “सुरक्षित प्रसव एवं कुपोषण मुक्त गांव के परिवार” था। इस विषय पर संस्था के प्रबंधक द्वारा अपनी बात को रखते हुए वीडिओ के माध्यम से सुरक्षित प्रसव और कुपोषण पर महिलाओं को जागरूक किया गया । जिसमें महिलाओं ने अपनी रुचि दिखाते हुए ध्यान पूर्वक जानकारी को समझा और कहा कि वह गांव में लोगों को जरूर आगे सुरक्षित प्रसव के फायदे बताएंगी। संस्था की तरफ से उपस्थित कार्यकारी प्रबंधक द्वारा महिलाओं से चर्चा करते हुए सुरक्षित प्रसव क्यों आवश्यक है, सुरक्षित प्रसव के संबंध में विशेष ध्यान रखी जाने बाली बातें, कुपोषण क्या है और इसको कैसे पहचाने तथा दूर किस प्रकार कर सकते हैं, कुपोषण किसको हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की ।