Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


बसंत पञ्चमी

04/03/2025 06:57:00





बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री एवं सम्मान समारोह आयोजक: आशा पारस पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत और वेद फ़ाउंडेशन, भारत स्थान: गाजियाबाद उत्तर प्रदेश तिथि: 2 फरवरी, 2025 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आशा पारस पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छोटे-छोटे विद्यार्थियों को कॉपी, डायरी, फोल्डर, चॉकलेट आदि वितरित किए गए, जिससे वे अपनी विद्या आरंभ यात्रा को उत्साहपूर्वक जारी रख सकें। इस अवसर पर संस्था के सदस्य डॉ. रामशंकर ‘विद्यार्थी’ द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने वाली सुश्री स्वाति को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके निःस्वार्थ शिक्षण सेवा एवं समर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया, और उन्होंने हर्षोल्लास के साथ इस उपहार को स्वीकार किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल शिक्षा को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शिक्षा के महत्व को उजागर करना भी था। कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियां: 📌 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की गई। 📌 शिक्षिका सुश्री स्वाति का सम्मान किया गया। 📌 बच्चों ने बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार साझा किए। 📌 फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक संदेश दिए गए। आशा पारस पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा, समाज सेवा और जागरूकता के लिए कार्य करता रहेगा। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार।