Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


सामूहिक संवाद- विमर्श

04/03/2025 07:12:53





गर्भवती महिला के लिए पौष्टिक आहार- जागरूकता शिविर - दिनांक 24-12-2024, को अशोक नगर जिले के ग्राम पंचायत राजपुर अंतर्गत ग्राम करैया बनेट में आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ प्रसार गतिविधि के अंतर्गत सामूहिक संवाद- विमर्श के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय “गर्भवती महिला के लिए पौष्टिक आहार” था। इस विषय पर संस्था के प्रबंधक द्वारा महिलाओं के साथ विस्तार से जागरूकता आधारित संवाद किया जिसमें महिलाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए गर्भवती महिला के लिए पौष्टिक आहार क्यों महत्वपूर्ण है और इसका माता और आने बाली संतान पर के जीवन पर क्या प्रभाव होता है इसके बारे में जागरूक किया ।