Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


सामूहिक जागरूकता शिविर

04/03/2025 07:18:35





सुरक्षित प्रसव एवं कुपोषण मुक्त गांव- परिवार- दिनांक 21-12-2024, को अशोक नगर जिले के ग्राम राजेबामोरा (मढ़ी हवेली) में आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा स्थानीय महिलाओं के साथ प्रसार गतिविधि के अंतर्गत सामूहिक जागरूकता शिविर किया गया जिसका विषय “सुरक्षित प्रसव एवं कुपोषण मुक्त गांव- परिवार” था। इस विषय पर संस्था के प्रबंधक द्वारा अपनी बात को रखते हुए सुरक्षित प्रसव और कुपोषण पर महिलाओं से संवाद किया । संवाद में मुख्य रूप से सुरक्षित प्रसव, खान पान एवं कुपोषण पर विस्तार से विमर्श हुआ ।