Full Post

  • home
  • Pages
  • Full Post


शिक्षक शिक्षा में शोध और नवाचार

04/03/2025 07:39:51





शिक्षक शिक्षा में शोध और नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार सफलतापूर्वक हुआ संपन्न। भोपाल, 24-25 जनवरी 2025: "शिक्षक शिक्षा में शोध और नवाचार" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आज दो तकनीकी सत्रों के साथ सफलता पूर्वक समापन हुआ । तकनीकी सत्र-I (शिक्षक शिक्षा में अनुसंधान) की अध्यक्षता प्रो. मनोज कुमार सक्सेना, प्रमुख एवं डीन (शिक्षा), हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला (एचपी) भारत द्वारा की गई । विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर सारिका शर्मा, प्रोफेसर, शिक्षक प्रशिक्षण और गैर-औपचारिक शिक्षा विभाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, डॉ. पतंजलि मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं डॉ. रानी दुबे, विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मप्र द्वारा वक्तव्य प्रदत्त किया । प्रस्तावना एवं स्वागत डॉ. अनिल बाबू, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा प्रदत्त किया। तकनीकी सत्र - II (शिक्षक शिक्षा में नवाचार) की अध्यक्षता प्रो. ज्ञानेंद्र नाथ तिवारी, प्रमुख, शिक्षक शिक्षा विभाग, नागालैंड विश्वविद्यालय, कोहिमा परिसर (नागालैंड) ने की। विषय विशेषज्ञ के रूप डॉ. सोनिया स्थापक, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं डॉ. सुनीता अरोड़ा, प्रिंसिपल, इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, फ़रीदाबाद, हरियाणा नें वक्तव्य दिया। स्वागत एवं प्रस्तावना लव चावड़ीकर , कार्यकारी प्रबंधक, आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, भारत द्वारा प्रदत्त किया। समापन सत्र - प्रो. आर.के. शुक्ला, पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख, डीईएसएसएच, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, एनसीईआरटी, भोपाल (एमपी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सरोज यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक वक्तव्य दिया। प्रस्तावना वक्तव्य एवं स्वागत प्रो. परविंदर हंसपाल, प्रोफेसर एवं डीन शिक्षा विभाग, एमएटीएस विश्वविद्यालय, रायपुर, सीजी द्वारा दिया। शोध पत्र प्रस्तुति- शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों और समाधानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए तकनीकी सत्र में 6 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमे रचना, शिल्पी भंडारी, मीनल उत्तमराव पांडे, डॉ. आशु रौलेट, माधुरी देशमुख और संदीप भण्डारी द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्रतिवेदन प्रस्तुति- समापन सत्र में दोनों दिनों कि विस्तृत रिपोर्ट को डॉ. पर्विंदर हंसपाल, प्रोफेसर एवं डीन, शिक्षा विभाग, मैटस विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। समन्वय और समापन- वेबिनार सत्रों का सफल संचालन डॉ. परविंदर हंसपाल, प्रोफेसर एवं डीन, शिक्षा विभाग, मैटस विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़), डॉ. अनिल बाबू, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी ने किया। कार्यक्रम का समापन लव चावड़ीकर, कार्यकारी प्रबंधक, आशा पारस फॉर पीस एंड हारमनी फाउंडेशन, इंडिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह वेबिनार शिक्षक शिक्षा में विचारों के आदान-प्रदान और नवाचार को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हुआ, जिससे इस क्षेत्र की उन्नति को नई दिशा मिली। जिसका आज सफलता पूर्वक समापन हुआ।